ChatGpt (Generative Pre-Trained Transformer) एक ऐसी Revolutionary चीज जिसके बारे में मैं आज हर कोई बात कर रहा है. कोई इसके Support में है तो कोई इसको ये ये कहकर गलत बता रहा हैं, कि इसके कारण बहुत से नौकरी (jobs) खतरे में आ जाएंगे. तो आइए जानते है इस Amazing AI (Artificial Intelligence) tool ChatGPT के बारे में वो भी हिंदी में.
What is ChatGPT? (ChatGPT क्या है?)
- ChatGPT (Generative Pre-trained Transformer) को अगर सरल भाषा में समझे तो ये एक chatbot है. Chatbot को आप ऐसे समझ सकते है – इसका मतलब है कि आप किसी AI (Artificial Intelligence) मशीन से chat के जरिए बात कर रहा है ओर वो आपकी बातों या questions को समझकर उसका answer दे रहा है.
- ChatGPT को 30, November 2022 को Launch किया गया था.
- इसको 1 Million (10 लाख) users launch के सिर्फ़ 5 दिनों में हीं मिल गए थे.
- ChatGPT के सिर्फ 2 महीने में 100 Million (10 करोड़) users हो गए थे. जो की आज तक के Social Media में सबसे तेज़ हैं.
- OpenAI जो कि ChatGPT कि Parent Company है वो इस इस पर साल - 2018 से हि काम कर रही थी.
OpenAI
- December 2015, OpenAI के CEO Sam Altman के साथ Elon Musk, ओर भी कई business person investors ने OpenAI company कि शुरुवात कि थी. लेकिन साल 2018 में Elon Musk ने Company इस बात के कारण छोड़ दी क्योंकि दूसरे Founders Musk को Company Lead करने नहीं देना चाहते थे.
- OpenAI कि Valuation 2023 में $27-$29 Billion हैं.
- Microsoft ने OpenAI में साल 2019 में $1 Billion ओर 2023 में $10 Billion Invest करने वाली हैं.
- 14 March 2023, OpenAI ने ChatGPT 4 Launch किया था जो कि ChatGPT 3.5 (free) का ओर भी ज्यादा Advance Version है. लेकिन GPT 4 को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर महीने $20 (₹1650) खर्च करना पड़ेगा.
ChatGPT क्या - क्या कर सकता हैं?
- ChatGpt आपके किसी भी Practical सवाल (जो कि Legal हो) का जवाब दे सकती है.
- ये आपके Prompt के अनुसार Songs, Poem, Essay, Rap, Articles लिख सकता है ओर ये सारी चीज़े ChatGPT आपको हिंदी में भी लिख कर दे सकता है.(Prompt- ChatGpt पर कुछ करने के लिए लिखे जाने वाले sentence या words को prompt कहते है.)
- ChatGpt आपके prompt के अनुसार coding भी लिख सकता है.
इस tool को ओर किस - किस चीज़ के लिए इस्तेमाल कर सकते है, जानने के लिए ये YouTube वीडियो देखे.
ChatGPT and Exams
ये इतना advance AI है कि इसके Google Interview, US के Medical Licensing exam, MBA के exam ओर भी कई तरह के exam को पास कर लिया. लेकिन Lakin India ke UPSC Civil Services को पास नहीं कर पाया.
Disadvantages of ChatGPT
- ChatGPT बहुत smart ओर capable है लेकिन reliable नहीं क्योंकि इसपे September 2021 तक का ही information हैं.
- इसपे कई बार ये आरोप लगे है कि ये बहुत सारी चीज़ों को लेकरI Biased है या बेहद- भाव करता है. जैसे एक research में पाया गया कि जब ChatGPT से American president Joe Biden पर Poem लिखने के लिए कहा गया तो इसने लिख दिया.लेकिन Ex President Trump के लिए इसने लिखने से मना कर दिया.
- ChatGPT के CEO Sam Altman ने एक Interview में ये माना था कि GPT कभी - कभी गलत information दे सकता हैं.
Google’s Bard
Microsoft backed ChatGPT के बढ़ते Craze को देखते हुए 21 March 2023 को Google ने अपना AI Chatbot “Bard” launch किया. लेकिन Bard के एक user ने ये share किया कि Bard ने गलत answer दिया हैं जो काफ़ी Famous हुआ.
जैसा कि आप इस फ़ोटो में देख सकते हैं Bard ने इसका गलत दिया हैं.ओर इस News के फैलते ही Google कि parent company Alphabet को $100 Billion का नुकसान हुआ हैं.
ChatGPT ko bypass karna
ChatGPT में कई सारी येसी चीज़े है,जो कि किसी user के लिए encrypted है. लेकिन थोड़े समय पहले येसी news आई थी जिसमे ये बताया गया था कि- ‘DAN’ (जिसका मतलब है- Do Anything Now) इस prompt को डालने से ChatGPT से कई Secret ओर Banned चीजों कि जानकारी भी मिल सकती हैं. (ओर ये करना illegal हैं.)
Sam Altman controversy
![]() |
credit – The Times of Israel |
जानकारी भी मिल सकती हैं.(ओर ये करना illegal हैं।)
Sam Altman controversy
7 June 2023, Sam Altman के द्वारा ke India में दिया गया एक interview को लेकर Controversy हो गई . जिसके कारण एक question का answer था. जिसे आप इस Video में देख सकते है.
OpenAI founder Sam Altman said it’s pretty hopeless for Indian companies to try and compete with them.
— CP Gurnani (@C_P_Gurnani) June 9, 2023
Dear @sama, From one CEO to another..
CHALLENGE ACCEPTED. pic.twitter.com/67FDUtLNq0
इस incident को लेकर Sam Altman ने अपने side को भी रखा.
FAQs
CEO of ChatGPT?
Sam Altman.OpenAI Founders?
Sam Altman, Elon Musk, Ilya Sutskevar, Greg Brockman, Trevor Blackwell, Vicki Cheung, Andrej Karpathy, Durk Kingma, Jessica Livingston, John Schulman, Pamela Vageta and Wojciech Zaremba.ChatGpt release date?
30, November 2022.तो ये थी वो सारी चीज़े जो आपको ChatGPT के बारे में पता होनी चाहिए. इस article “ChatGPT in hindi” को अपने friends के साथ ज़रूर share करे ताकि वो भी इस Revolutionary चीज़ के बारे में जान सकें.
Post a Comment